अमरोहा, सितम्बर 22 -- अमरोहा। मुलाकात के बहाने युवती को गांव से बाहर बुलाकर छेड़छाड़ करने वाले शहर निवासी युवक व उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किसान का परिवार रहता है। उनकी बेटी शहर के मोहल्ला पचदरा निवासी नजर रजा नकवी से फोन पर बातचीत करती थी। आरोप है कि 18 सितंबर को दोस्त अंसार के साथ गांव पहुंचे नजर रजा नकवी ने मुलाकात के बहाने से युवती को घर से गांव के बाहर बुला लिया। उसके साथ छेड़छाड़ की, युवती ने जब इस हरकत का विरोध किया तो नजर नकवी ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों से बचकर किसी तरह घर पहुंची युवती ने परिजनों को आपबीती सुना दी थी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि मामले में ...