लखनऊ, अगस्त 29 -- गुड़ंबा इलाके में शुक्रवार रात ज्वैलर्स शोरूम से काम करके घर जा रही युवती को रोककर शोहदे ने छेड़छाड़ की। विरोध पर उसे पीटा। जानकारी होने पर युवती के परिवारीजन शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचे। आरोपी के घरवालों ने उन्हें जमकर पीटा। पुलिस ने आरोपी युवक समेत उसके आठ परिवारीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर गुड़ंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक युवती एक ज्वैलर्स शोरूम में नौकरी करती है। उसका आरोप है कि वह गुरुवार रात आठ बजे शोरूम से घर जा रही थी। रास्ते में गांव में रहने वाले अमन ने उसे रोक लिया। छेड़छाड़ करने लगा। विरोध पर पीटा और धमकी देकर भाग निकला। युवती ने घर पहुंचकर अपने परिवारीजनों को घटना की जानकारी दी। घटना से आक्रोशित घरवाले अमन के घर शिकायत लेकर पहुंचे। आरोप है कि शिकायत पर अमन को डांटने के बजा...