गोरखपुर, सितम्बर 13 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के समधिया चौकी क्षेत्र के एक गांव की युवती शनिवार को खेत जा रही थी। इस दौरान गांव के युवक ने छेड़खानी की। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को बताया कि वह अकेली खेत में जा रही थी। रास्ते में अकेला देखकर गांव का युवक पास पहुंचा और छेड़खानी करने लगा। शोर मचाने पर युवक फरार हो गया। युवती घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन युवती के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...