बांदा, दिसम्बर 19 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा थाना क्षेत्र गुठिल्ला पुरवा में दहेज लोभी ससुरालीजनों ने युवती को दुधमुंही बच्ची के साथ रात में युवती को घर से निकाल दिया। युवती ने आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने उसके साथ क्रूरता व पशुओं जैसा व्यवहार किया। पुलिस ने पति व सास-ससुर समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की है। बल्लान गांव निवासी स्व.प्यारेलाल प्रजापति की पुत्री सीता ने बताया कि उसकी शादी अतर्रा के बल्लान गांव में दो वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद ससुराल में उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। अतिरिक्त दहेज में तीन लाख रुपये मायके से लाने का दबाव बनाया। सात अक्टूबर को ससुरालीजनों ने उसके सारे जेवर उतरवा लिए। मारपीट कर दुधमुंही बच्चे के साथ रात आठ बजे घर से निकाल दिया। वह रात भर दरवाजे पर बैठे मिन्नतें कर रही। इसी सदमे में ...