मुरादाबाद, जुलाई 14 -- मझोला थाना क्षेत्र से 18 वर्षीय युवती संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई। पिता ने लाकड़ी निवासी युवक पर बहलाफुसला कर अगवा करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। शाहजहांपुर के सिंधौली थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह परिवार के साथ मझोला के लाकड़ी फाजलपुर में रहता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी को लाकड़ी निवासी अभिनंनद बीते 11 जुलाई को दोपहर करीब ढाई बजे बहलफुसला कर भगा ले गया। आशंका जताई कि अभिनंदन बेटी के साथ अनहोनी कर सकता है। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर पर आरोपी अभिनंदन के खिलाफ केस दर्ज कर युवती की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...