गंगापार, जून 6 -- बारात में जेनरेटर का गमला ढोने वाली एक युवती दौरान द्वारपूजा गायब हो गयी। बारात मालिक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिर्जापुर जनपद के जिगना थाना अंतर्गत बघेड़ा खुर्द, मिसिर पट्टी गांव निवासी रविंद्र कुमार बिंद ने थाने में सूचना दी कि चार जून को उनकी बारात मांडा थाना क्षेत्र के कृष्णा प्रसाद बिंद के यहां बारात आयी थी। बारात में द्वारपूजा के दौरान जिगना थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव निवासिनी 21 वर्षीय राज नंदिनी द्वारपूजा के समय सिर पर गमला ढो रही थी। इसी दौरान बेला गांव निवासी सतीश कुमार से विवाद हुआ और राज नंदिनी लापता हो गई। बारात लौटने के बाद भी वह अपने घर नहीं पहुंची। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...