मुख्य संवाददाता, सितम्बर 21 -- यूपी के आगरा में कारगिल चौराहा (सिकंदरा) के निकट शुक्रवार की रात एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई। आरोपित नशे में था। युवती पर पिस्टल तान दी। गाड़ी में घसीटने का प्रयास किया। पहले पांच हजार लेकर साथ चलने की बोल रहा था। युवती ने साहस दिखाया। आरोपित से भिड़ गई। शोर मचाया। भीड़ ने आरोपित की गाड़ी की चाबी निकाल ली। आरोप है कि आरोपित ने गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है। 22 वर्षीय युवती अपनी सहेलियों के साथ डिनर करने गई थी। युवती ने मून लाइट के सामने अपना स्कूटर खड़ा किया। पानी की बोतल लेने गई थी। इसी दौरान वहां खड़े एक अधेड़ ने पीछे से आवाज लगाई। कहा पांच हजार लेगी। युवती ने अनसुना कर दिया। आरोपित ने फिर बोला पांच हजार रुपये ले तो बताए। युवती ने पीछे मुड़कर देखा। आरोपित ने कहा ...