गोपालगंज, अगस्त 26 -- भोरे। एक संवाददाता सोमवार को थाने के हुस्सेपुर नया शहर में एक युवती पर मक्का के खेत में ले जाकर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल सुमन कुमारी की मां के बयान पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि सुमन कुमारी घर से सिलाई सीखने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में एक युवक जबरन उसे मक्का के खेत की ओर खींच लिया और चाकू से वार कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे पहुंचाया।मामले गांव के ही जलील मियां, शमीर मियां, आफताब मियां और हाफ़ी मियां पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ---- पौधा उखाड़ने से मना करने पर किया जख्मी भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के धुर बंतरिया गांव में सब्जी का पौधा उखाड़ने से मना करने पर सोमवार को एक महिला को म...