रामपुर, सितम्बर 7 -- पटवाई। थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती ने पटवाई थाने तहरीर देकर आरोप लगाया कि इसी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर कई बार उसकी बिना मर्जी के शारीरिक संबंध बनाए। जब संबंध बनाने से मना करती तो आरोपी शादी का झांसा देता। पीड़िता ने छह सितंबर को आरोपी को फोन किया तो शादी करने से इंकार कर दिया। आरोप लगाया कि शिकायत करने पर थाने के अंदर मौजूद महिला सिपाही ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...