बलिया, अगस्त 14 -- बलिया। नगर कोतवाली पुलिस ने कुलजीत मिश्र पुत्र राकेश मिश्र (पता अज्ञात) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शहर के एक मोहल्ला की रहने वाली युवती ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उसका कहना है कि 23 सितम्बर 2023 से पांच अक्तूबर 2024 तक बिहार में जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के साथ बातौर राजनीतिक सलाहकार काम करती थी। उसका कहना है कि आगे की पढ़ाई के लिए जनसुराज को छोड़कर वापस आ गयी। आरोप लगाया है कि मेरे साथ कुलजीत मिश्र भी पार्टी में काम करता ाथा। उसने जनवरी 2025 में मेरे मोबाइल पर अश्लील बातें और गाली-गलौज भरा मैसेज किया तो मैने उसका नम्बर ब्लॉक कर दिया। आरोप लगाया है उसने एक बार फिर तीन अगस्त को मैसेज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...