मुरादाबाद, जून 17 -- शादी समारोह में मुलाकात होने के बाद वीडियो कॉल करके युवती ने मझोला थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। युवक ने रंगदारी देने ने इन्कार किया तो युवती ने जान से मारने की धमकी भी दे डाली। जिसके बाद युवक के पिता ने तहरीर देकर युवती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मझोला थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक महीनेभर पहले एक शादी समारोह में शामिल हुआ। बारात में आए लोगों के बीच युवक की मुलाकात दो युवतियों से हुई। जहां कॉल करने के बहाने युवतियों ने युवक से मोबाइल मांगा। थोड़ी देर फोन पर बात करने के बाद युवतियों ने फोन वापस कर दिया। कुछ समय बाद युवक के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई और शादी समारोह में मुलाकात होने का परिचय भी दिया। जिसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई। आरोप है कि एक रोज युवती ने वीडियो...