मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र निवासी युवती ने अपने भाई और भाभी पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला क्षेत्र के ढक्का रोड निवासी पुष्पांजलि सिंह पुत्री तेजपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी भाभी और भाई आए दिन उसके और उसके माता-पिता के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। बीते दिनों भाभी सरिता ने उसकी मां के साथ मारपीट की। युवती ने बीच बचाव किया तो आरोपी भाभी ने उसके सिर पर किसी चीज से हमला कर घायल कर दिया। अगले दिन सुबह भाई और भाभी ने फिर हमला किया, जिसके बाद युवती ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि उस समय उन्होंने थाने में तहरीर दी थी और पुलिस ने उनका...