फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- थाना फरिहा क्षेत्र के गांव धर्मपुर में मंगलवार की रात्रि एक युवती ने फांसी लगाकर आत्म हत्या का प्रयास किया। परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए हैं। फरिहा निवासी 18 वर्षीय पूनम पुत्री बारेलाल ने मंगलवार की रात किन्हीं कारणों के चलते फांसी लगा ली। परिजनों ने वक्त पर बेटी को फंदे पर लटका देख लिया तो परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने उसे फंदे से उतारा, लेकिन तब तक वह बेहोश हो गई थी। परिवार में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिजन उसे उपचार के लिए उसे आनन-फानन में सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत देख उसे भर्ती कर लिया। आत्महत्या करने के प्रयास के पीछे के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...