देवरिया, जून 6 -- एकौना, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एकौना में राप्ती नदी पर बने पुल से शुक्रवार की दोपहर एक युवती ने छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू करा दी। हालांकि देर शाम तक युवती का पता नहीं चल सका था। एकौना गांव की रहने वाली प्रियांशु यादव (18) पुत्री शिव प्रसाद दोपहर को पुल पर पहुंची और छलांग लगा दी। लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों के साथ ही पुलिस को भी दी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और तलाश शुरू कराई। सूचना पर एसडीएम हरिशंकर लाल, सीओ हरिराम यादव समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...