मुरादाबाद, जनवरी 10 -- क्षेत्र के गांव से तीन दिन पूर्व गायब युवती शादी कर शुक्रवार को थाने पहुंची,शनिवार को पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कराए। युवती ने पुलिस के सामने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया। छजलैट के गांव की युवती बुधवार को गांव के ही युवक के साथ चली गयी थी, थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश की, जब युवक के परिजनों पर दबाव पड़ा, तो शुक्रवार को युवती वकील के साथ कोर्ट मैरिज के कागज भी साथ लाई। शुक्रवार को बयान न होने पर शनिवार को युवती वकील के साथ बयान कराने थाने पहुंची। युवती ने गांव के युवक से शादी करने की बात कहकर उसी के साथ जाने की बात कही, इसके बाद वह प्रेमी पति के साथ ही चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...