फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र में गृह कलह के चलते एक युवती ने ज्वलनशील पदार्थ पी लिया। जिससे उसकी तबियत खराब हो गई। परिजन उसे उपचार को अस्पताल लेकर आए। चिकित्सक ने उसे भर्ती कर लिया। पचवान निवासी 18 वर्षीय मुस्कान पुत्री बबलू का परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। परिजनों ने उससे कुछ ऐसा कह दिया जो उसे बुरा लग गया। जिससे क्षुब्ध होकर मौका लगते ही मुस्कान ने ज्वलनशील पदार्थ पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जलन के चलते वह चीखने लगी। उसकी आवाज सुनकर पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उसकी हालत देख परिजनों में हड़कंप मच गया। वह लोग घबरा गए। परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए हैं। उसकी हालत देख चिकित्सक ने उसे भर्ती कर लिया। तमंचा सहित युवक गिरफ्तार फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस चैकिंग के दौरान ...