विकासनगर, दिसम्बर 25 -- सहसपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती दो माह से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने गुमशुदगी की तहरीर को अपहरण में तरमीम कर युवती की खोजबीन शुरू कर दी है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र की एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी 30 अक्तूबर को अपने घर से सुबह ग्यारह बजे बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। कोतवाल ने बताया कि पहले गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जिसे अब अपहरण में तब्दील कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...