नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने 22 लाख रुपये लेकर फर्जी तरीके से ब्रिटेन भेजने वाले एक एजेंट को कपूरथला, पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी 52 वर्षीय सरवन सिंह उर्फ कोहली ने नकली ब्रिटिश वीजा स्टैम्पिंग की व्यवस्था की थी। पुलिस फिलहाल सरवन सिंह के अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि बीते सप्ताह 22 वर्षीय अमरजीत कौर लंदन की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। यहां इमिग्रेशन पर दस्तावेज जांच के दौरान महिला का ब्रिटेन का वीजा फर्जी पाया गया। इमिग्रेशन अधिकारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इस पर एसएचओ विरेन्द्र कुमार त्यागी की टीम मौके पर पहुंची और महिला को फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ बीएनएस और पासपोर्ट अधिनियम ...