मधेपुरा, जून 11 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। श्रीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर दलित युवती से शारीरिक संबंध बनाने के आरोपित क ो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़ित युवती चार माह की गर्भवती है। सोमवार को पीड़ित परिवार के लोगों ने थाने में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवती और 23 वर्षीय युवक के बीच करीब एक साल पहले से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। कुछ दिनों बाद युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिया। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई। धीरे-धीरे जब युवती का शरीर में उभार आने लगा तो आस-पड़ोस की महिलाएं इसे भांप गई। इसे लेकर महिलाओं ने उसकी मां को इसकी जानकारी दी । युवती की मां जब पूछताछ की तो सारा राज खुल गया...