पीलीभीत, जनवरी 14 -- बरखेड़ा। दूसरे समुदाय के युवक एक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गए। मानसिक रूप से बीमार युवती के परिजनों ने धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने की आशंका जताईहै। पुलिस ने युवकों पर रिपोर्ट दर्जकर युवती की तलाश शुरू कर दी है। एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी भांजी मंदबुद्धि है। उसकी भांजी को कस्बा बरखेड़ा के वार्ड नंबर नौ निवासी उवैद पुत्र सहीद बक्स अपने दोस्त परवेज पुत्र ख्वाजा अहमद के साथ दस जनवरी की शाम करीब चार बजे बहला फुसलाकर ले गए। तलाश करने के बाद भी कहीं पता नही चला। आशंका है कि आरोपी उसकी भांजी का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर सकतें है। आरोपी पहले भी उनकी भांजी के साथ छेड़छाड़ कर चुकें हैं। पुलिस ने मामले को गभीरता से लेते हुए दोनों युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार ने ...