मिर्जापुर, दिसम्बर 30 -- मिर्जापुर। पश्चिम बंगाल से एक युवती को लेकर भाग रहे युवक को रेलवे पुलिस ने रविवार को कालका मेल से धर दबोचा। आरपीएफ की सूचना पर सोमवार को पहुंची पश्चिम बंगाल पुलिस आरोपी और बरामद युवती को अपने साथ लेकर चली गई। आरपीएफ प्रभारी चमन तोमर ने बताया कि पुलिस की टीम गश्त पर निकली थी। अप कालका मेल में एक युवक और युवती मिले। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवती को बहला फुसलाकर युवक अपने साथ लेकर जा रहा था। पुलिस ने दोनों को थाने ले आई। रेलवे पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस को सूचना दी। दूसरे थाने पहुंची पश्चिम बंगाल की पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...