संतकबीरनगर, अक्टूबर 6 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के चपरा पूर्वी गांव में बीते 29 सितम्बर की रात दुर्गा प्रतिमा का दर्शन-पूजन करने गई एक युवती को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल युवती की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के चपरापूर्वी गांव निवासी अंकिता पुत्री हरीराम ने बताया है कि 29 सितम्बर की रात 8 बजे घर के बगल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का वह दर्शन-पूजन करने गई थी। कुछ समय बाद उसके चाचा रामललित भी वहां पहुंच गए और उसे घर जाने के लिए कहने लगे। इसी बीच गांव का ही निवासी अखिलेश पुत्र इंदल वहां पहुंच गया और चाचा का बिना किसी कारण कालर पकड़ लिया तो वहां मौजूद लोग बीचबचाव कराने लगे। इसी बीच अखिलेश के परिवार की उर्मिला पत्नी महेन्द्र, प्रमिला पत्नी योगेन...