गंगापार, जनवरी 7 -- वरुणा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। काफी दिनों से फोन पर बातचीत करने वाला युवक पड़ोस की युवती को भगा ले गया जिसके संबंध में परिजनों ने कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत एक गांव का युवक अपने पड़ोस की युवती से काफी दिनों से फोन से बातचीत करता था। परिजनों का आरोप हैं कि उक्त युवक अपने पांच मित्रों के सहयोग से उक्त युवती को मंगलवार दोपहर बाद भगा लें गया। परिजनों की तहरीर पर तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...