कुशीनगर, अगस्त 30 -- ढाढा, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की लड़की को उसी के गांव के दूसरे समुदाय के एक लड़के ने प्रेम जाल में फंसाया और दो माह पहले भगा ले गया। चेन्नई में उसका धर्म परिवर्तन कराने के बाद जबरन शादी और अब उसे टॉर्चर किए जाने का मामला सामने आया है। युवती ने खुद पिता को जानकारी देकर मदद की गुहार लगायी है। सूचना पर सक्रिय हुई हाटा कोतवाली पुलिस की एक टीम युवती को बरामद करने के लिए चेन्नई रवाना हो गयी है। दो महीने पहले गांव की एससी वर्ग की युवती को गांव का ही दूसरे समुदाय का युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया था। युवती के पिता ने उसी समय हाटा कोतवाली में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। लड़की और लड़के के बालिग होने की वजह से पुलिस ने इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस का कहना है कि युवती ने...