जमशेदपुर, अगस्त 20 -- परसूडीह के बारीगोड़ा की एक युवती ने ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण और अश्लील तस्वीर वायरल करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने इस संबंध में 18 अगस्त को थाने में मामला दर्ज कराया था। घटना की शुरुआत करीब पांच साल पहले हुई थी। आरोप है कि चंदन शाह उर्फ बिट्टू लगातार युवती को ब्लैकमेल और शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान उसने युवती की अश्लील तस्वीरें भी खींच ली और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वर्षों तक प्रताड़ना झेलने के बाद युवती ने हिम्मत दिखाते हुए परसूडीह थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की जांच शुरू की। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी चंदन शाह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछत...