बुलंदशहर, दिसम्बर 21 -- जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में दूसरे पक्ष के युवक द्वारा युवती को नगदी और गहने के साथ बहला फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। मामला दो पक्षों से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए युवती की तलाश शुरू कर दी है। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी पुत्री घर से सामान लेने की बात कह कर गई थी। शाम तक नहीं लौटने पर परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो पता चला कि गांव का ही दूसरे पक्ष का युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। आरोप है कि आरोपी सोने चांदी के गहने और दस हजार रुपए भी ले गए। एक महीने पहले भी आरोपी ने मेले में पीड़ित की पुत्री से बात करने की कोशिश की थी घर वालों ने टोका तो आरोपी ने घर वालों को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी के घ...