पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- माता पिता की गैर मौजूदगी में 19 वर्षीय युवती को गांव के ही एक युवक ने अपने साथियों की मदद से बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी पीड़ित ने बताया कि वह बिलसंडा गया था। उसकी पत्नी खेत पर गई थी। उसी समय ननिहाल में रहने वाले विकास पुत्र छत्रपाल उसकी बेटी को अपने साथियों की मदद से बहला फुसलाकर भगा ले गया। प्रभारी निरीक्षक गौतम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर विकास, राहुल, रागिनी, राजाराम, शेर बहादुर, सुखलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...