आगरा, जनवरी 22 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र की रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस ने को तहरीर देकर पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में नामजद आरोपी के खिलाफ के रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि बीती 19 जनवरी को सुबह 10:30 बजे उनकी पुत्री जनसेवा केंद्र पर फार्म ऑनलाइन कराने कहकर घर से गई थी। काफी देर तक वापस नहीं आयी। खोजबीन की तो पता चला कि आरोपी आशीष उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि युवती की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी भी गिफ्तार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...