मुरादाबाद, जनवरी 24 -- मुरादाबाद। कटघर थाना के पीतलनगरी चौकी क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बेटी की उम्र 19 साल है। आरोप लगाया कि घर के पास रहने वाला रोहित सैनी नाम का युवक बीते 20 जनवरी को शाम करीब 4:20 बजे बहलाफुसला कर भगा ले गया। आशंका जताई कि आरोपी उसकी बेटी के साथ अनहोनी कर सकता है। यह भी आरोप लगाया कि राहुल के पिता अमर सिंह, भाई रवि और बहन सीमा ने भी आरोपी का सहयोग किया। इस संबंध में एसएचओ कटघर विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी राहुल सैनी, उसके पिता अमर सिंह, भाई रवि और बहन सीमा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवती की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...