बांदा, जनवरी 13 -- बांदा। संवाददाता कालिंजर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि 11 जनवरी को वह अपने जानवरों को चारा-पानी दे रही थी। इसी दौरान गिरवां थाना क्षेत्र के दो युवक उसकी 20 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गए। पीड़िता ने बताया कि परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पुत्री का कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम अइला निवासी हरिश्चंद्र , ग्राम बहेरी निवासी राजेश के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और युवती की तलाश के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...