प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 21 -- गौरा। युवती को बहका फुसलाकर भगाने के आरोप में नामजद आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फतनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने आरोप लगाय कि पटहटिया कलां निवासी युवक मंगलवार को फतनपुर बाजार से सामान खरीदने के बहाने उसकी 18 वर्षीय बेटी को ले गया था। जहां से बहका फुसलाकर उसे भगा ले गया। देर शाम तक जब वह नहीं लौटा तो खोजबीन की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...