देहरादून, दिसम्बर 24 -- गोर्खाली सुधार सभा ने मोहिनी रोड पर युवती को बचाने वाले तीन साहसी बालकों को वीर बालक दिवस पर सम्मानित किया। सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने वीर बालकों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए। सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि इन वीर साहसी बालकों ने आग की चपेट में आई एक युवती की जान बचाई है। आग बुझाते समय इन बालकों ने अपनी जान की भी परवाह नहीं की। इनमें दो सगे भाई प्रणवत ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा-10 और दिवजोत ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा 6 के छात्र हैं। जबकि विवान उनके पड़ोसी मित्र भी हैं। इस मौके पर सभा के शाखा अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा चंद, महामंत्री गोपाल क्षेत्री, कर्नल डीबी थापा, आरटीआई के सचिव यज्ञ भूषण शर्मा, सहसचिव सुरेंद्र थापा, कर्नल जीवन क्षेत्री, मधुसूदन शर्...