बागपत, जून 9 -- कस्बे की एक युवती ने अपने पड़ोसी परिवार और उनके रिश्तेदार पर अपहरण की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। युवती का कहना है कि उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग और उनके रिश्तेदार उसे लगातार परेशान कर रहे हैं और हाल ही में उसे अपहरण की धमकी भी दी गई है। इस धमकी से युवती और उसका परिवार भयभीत है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है, जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...