गढ़वा, सितम्बर 1 -- गढ़वा। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती को सदर अस्पताल में इलाज के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। उसे बेहोशी की हालत में बीरबंधा गांव से बरामद किया गया। सूचना पर परिजन थाना पहुंचे। युवती सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। उसके बाद संदेहास्पद स्थिति में बेहोशी की हालत में मिली थी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में जांच की। परिजनों से संपर्क कर उसे सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...