संतकबीरनगर, अगस्त 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बखिरा पुलिस ने धनखिरिया तेतरिया की युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी युवक को धनखिरिया चौराहा सहजनवा मोड़ से गिरफ्तार किया। पीड़ित पिता बालकेश सिंह का आरोप है कि उसकी पुत्री अनु सिंह को विकास कुमार निवासी घेचुआ कई वर्षों से ब्लैकमेल करता था। आरोप है कि वह उसकी पुत्री को मरने के लिए दबाव बनाता था। कहता था कि 22 से 30 अगस्त के बीच तुमको मरना है। बेटी किसी कारण से घर पर किसी को नहीं बताई। 23 अगस्त की सुबह छह बजे उसको ब्लैकमेल व दबाव डालने लगा कि तुम जहर खा लो तो बेटी ने जहर खा लिया। सूचना पर बेटी को पहले जिला अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में बेटी अपनी मां को बताई कि विकास उसको ब्लैकमेल करता था। उसके प्रताड़ित करने पर बेटी जहर खाई है। जिला अस्पताल से रेफर किए जा...