भदोही, दिसम्बर 26 -- भदोही, संवाददाता। शहर के सिविल लाइन रोड स्थित एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दिया। घर की महिलाओं और पुरुषों की फोटो लगाकर अश्लील गाना एवं वीडियो वायरल करने का आरोप युवती पर मढ़ा। तहरीर में कहा कि वाराणसी जिले के बसनी बाजार, बड़ागांव निवासी रुखसार नामक युवती द्वारा मेरी बहन, भाभी और भाईयों की फोटो एडटिंग करके आपत्तिजनक और अश्लील गाना बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही है। रिश्तेदारों ने बताया कि इंस्ट्राग्राम पर चोरों का खात्मा सोना बोलो के नाम से वायरल किया जा रहा है। इसके कारण मर्यादा पर आंच आ रही है। शहर कोतवाल सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि आरोपित युवती रूखसार निवासी बसनी बाजार, बड़ागांव, गोमती, वाराणसी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस...