प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- बाबागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को 12 जनवरी को एक युवक अगवाकर भगा ले गया था। मामले में युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रेम श्याम निवासी बरवारीपुर थाना कादीपुर, जनपद सुल्तानपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। घटना के बाद से ही फरार चल रहे आरोपी प्रेम श्याम को दरोगा शिव पाल सिंह पुलिस टीम के साथ बुधवार को महेशगंज के अन्नावां सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया। विधिक प्रक्रिया पूरी कर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...