प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- लीलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर अलीगढ़ के बसेली थाना इगलास निवासी गौतम कोरी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपित गांव में रिश्तेदारी होने की वजह से अक्सर आता था। इसी बीच उसने बेटी को बहलाया फुसलाया और 14 सितंबर को बेटी को अगवा कर लिया। इसके बाद से आरोपित अपना फोन बंद कर लिया है। आरोप है कि 15 दिन पहले भी आरोपित बेटी को अगवा कर ले गया था। काफी खोजबीन के बाद बेटी अलीगढ़ के ही मिश्री का सराय थाना चौरांध निवासी अमित सिंह के घर से बरामद हुई थी। युवती के परिजनों ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई व बेटी की बरामदगी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...