पटना, जनवरी 13 -- पटना में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत और पूर्णिया में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले पर बिहार राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने मंगलवार को पटना एसएसपी और पूर्णिया एसपी को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए। कहा कि दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कानूनी धाराओं के तहत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। साथ ही कार्रवाई की जानकारी भी आयोग को भेजने का निर्देश दिया है। आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने बताया कि अखबारों के माध्यम से पटना और पूर्णिया की घटना की जानकारी मिली। दोनों ही बहुत निदंनीय है। इसपर पुलिस की कार्रवाई जरूरी है। इसके लिए पटना एसएसपी और पूर्णिया एसपी को पत्र लिखा गया है। पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके के हॉस्टल में रहकर नीट ...