भागलपुर, दिसम्बर 22 -- सुल्तानगंज-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग स्थित थाना क्षेत्र के महेशी गांव समीप एक टोटो सवार युवती के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। जानकारों के अनुसार एक युवती ई-रिक्शा से सुल्तानगंज से भागलपुर की ओर जा रही थी। तभी तीन बाइक पर सवार छह युवकों ने ई-रिक्शा से जा रही युवती का पीछा किया उसके बाद छेड़खानी की। मनचले युवक, युवती को बाइक पर बैठाने लगे, जब उसने मना किया को उनलोगों ने युवती की पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों को देख सभी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस की टीम ने युवती को थाना पहुंचा दिया। युवती ने अपना घर मुंगेर जिला बताया। इसके बाद उसके परिजन पहुंचे और युवती को साथ ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...