उन्नाव, जनवरी 24 -- चकलवंशी। माखी थानाक्षेत्र के कोरारीकला के पास भदनी नदी में ककरहा घाट के निकट बुधवार को 22 वर्षीय युवती का शव उतराता मिला था। पुलिस के अनुसार, शरीर पर हाफ हल्की नीली चारखानेदार जैकेट और छींटदार टी-शर्ट थी। शिनाख्त के लिए जनपद समेत प्रदेश के अन्य जिलों के थानों में फोटो भेजकर गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान कराया गया। लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर जिला मुख्यालय पर चिन्हित भूमि पर अंतिम संस्कार कराया गया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...