हापुड़, अगस्त 30 -- सऊदी अरब में रहने वाले एक युवक ने दोस्त को नीचा दिखाने के लिए उसकी बहन के आपत्तिजनक वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपये की भी मांग की है। आरोपी ने धमकी दी है कि जब तक उसे रुपये नहीं मिलेंगे, तब तक वह वीडियो वायरल करता रहेगा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी और उसके परिजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए पीड़िता ने बताया कि उसका भाई व उसका दोस्त मेरठ जनपद के किठौर क्षेत्र निवासी शारिक उर्फ अरमान सऊदी अरब में काम करते हैं। कुछ समय पहले भाई व उसके दोस्त के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोपी ने भाई को नीचा दिखाने के लिए पीड़िता के आपत्तिजन फोटो व वीडियो तैयार कर लिए। जिन्हें आरोपी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया...