बांदा, जनवरी 23 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता कालिंजर थाना क्षेत्र में कालिंजर दुर्ग के श्रंगार किले के नीचे 35 वर्षीय महिला के शव मिलन के बाद दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। इसको लेकर पुलिस ने मप्र के जनपदों में खाक छान रही है। जिले में इस उम्र की किसी भी महिला गुमशुदगी भी दर्ज नहीं है। कालिंजर दुर्ग के निर्जन व जंगली क्षेत्र में गुरुवार को एक 35 वर्षीय महिला का काफी पुराना शव बरामद हुआ था। शव के बुरी तरह सड़ जाने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी। फोरेंसिंक टीम के साथ सीओ ने मौके पर जांच की थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि ऊंचाई से शव गिरने के कारण चोट के निशान भी मिले हैं। जनपद में इस उम्र किसी महिला की गुमशुदगी दर्ज नहीं है। वहीं मप्र. के सीमावर्ती से महिला के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसको लेकर मप्र के...