बांदा, दिसम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में युवती की हत्या की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझ कर रह गई है। दूसरे दिन भी पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ी रही। पुलिस ने घटना से मृतका की चप्पल बरामद किया है। पुलिस आसपास के जिलों में सूचित कर शिनाख्त करवाने का प्रयास कर रही है। पुलिस की दो टीमें खुलासे के लिए लगाई गईं हैं। जसपुरा थाना क्षेत्र के तरौड़ा के जंगल में 25वर्षीय युवती ही हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया था। सोमवार को ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई थी। जब कि पुलिस का कहना था कि दुष्कर्म जैसे कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस फिर से घटना स्थल पहुंची। घटना स्थल के करीब तीन सौ मीटर दूर मृतका की चप्पल पड़ी पाई है। वहीं पर खून की बूंदें भी मिली हैं। उसके एक पैर को जानवरों ने नोंच डाला था। उसके पैर मे रिंक...