लखीमपुरखीरी, मई 28 -- लखीमपुर। थाना नीमगांव निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि युवक ने उसकी आपत्तिजनक फोट और स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। नीमगांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि सोशल मीडिया पर एस मोहित रावत के नाम से एक आईडी है। यह आईडी किसकी है नहीं पता। इस आईडी से उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो व स्टोरी वायरल की जा रही हैं। इससे समाज में युवती की बदनामी हो रही है। इधर युवती ने गांव कोरई निवासी उमेश कुमार पर शक जताते हुए आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर थाना साइबर सेल पुलिस को दी है। साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...