सीतामढ़ी, जनवरी 17 -- सीतामढ़ी। सोशल मीडिया पर युवती का फर्जी आईडी बनाकर छवि धुमिल करने के आरोप में एक युवक को साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान परिहार थाना के महादेवपट्टी गांव निवासी जयचंद महतो के पुत्र मनिभूषण कुमार के रूप में की गयी है। साइबर डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा साइबर थाने में 15 जनवरी को शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमें बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकर मेरी व बहन की तस्वीरों का दुरूपयोग कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व अश्लील पोस्ट किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए साक्ष्य के आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी है। एक फोन व सीम कार्ड भी जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया ह...