रुडकी, अक्टूबर 9 -- कोतवाली की भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव से लापता युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। युवती के परिजनों ने गुरुवार को कोतवाली पहुंचकर युवती को बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने लापता युवती की गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम कर लिया है। युवती के भाई ने बताया कि 15 जुलाई उसकी बहन सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। इसके बाद से वह लापता है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि गुमशुदगी को अपहरण के मुकदमे में तरमीम कर लिया है। एसआई कैलाश चंद्र सेमवाल इसकी विवेचना कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...