देवरिया, अक्टूबर 14 -- लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। जिले के लार थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई। साथ ही शव घर के पीछे फेंक दिया गया। मामले में प्रेमी के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसपी संजीव सुमन, एएसपी सुनील कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना के पर्दाफाश के लिए एसओजी, सर्विलांस समेत चार टीमें लगाई गई हैं। लार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती इंटर की छात्रा थी। सोमवार की तड़के उसका शव घर के पीछे मिला। कपड़े की स्थिति देखने के बाद किसी अनहोनी की भी आशंका जताई जा रही है। सूचना पर एसपी, एएसपी, सीओ समेत अन्य पुलिस के अधिकारी पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी के निर्देश पर फोरेंसिक टीम ने भी पहुंच कर नमूना एकत्रित किया। गले प...