हाजीपुर, जनवरी 10 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती का अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में युवती के परिजन ने गोरौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी नारायण कालेज भगवानपुर जाने के लिये घर से निकली थी। जब देर शाम तक नहीं लौटी तो उसके मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल बंद था। खोजबीन के क्रम में जानकारी मिली कि मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना अंतर्गत फकुली गांव निवासी तस्किल राजा उर्फ शाहिल खान के बहनोई शाहिद राजा अपने सहयोगी के साथ मिलकर अपहरण कर ले गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...