नोएडा, जनवरी 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा-2 में रहने वाली युवती का शव सोमवार की सुबह पार्क के समीप सड़क किनारे खड़ी कार के नीचे पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस हत्या और हादसे को लेकर जांच कर रही है। मूलरूप से महोबा के पिपरी गांव की रहने वाली 27 वर्षीय दीपा सेक्टर बीटा-2 में किराये के मकान में अपने दो भाइयों के साथ रहती थी। दीपा नोएडा के सेक्टर-52 स्थित कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। परिजनों के मुताबिक वह रविवार की सुबह कॉल सेंटर जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंची। सोमवार की सुबह सेक्टर में एक पार्क के समीप खड़ी कार के नीचे दीपा का शव पड़ा मिला। सेक्टर के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने शव की पहचान की। परिजनों ने आरोप लगाया ...